इम्फाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर की राजधानी इम्फाल में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नेपाल को लेकर विशेष टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हिमालय की गोद में बसा नेपाल भारत का मित्र और करीबी सहयोगी है। साझा इतिहास और आस्था हमें जोड़ते हैं और दोनों देश साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं।
मोदी ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने पर सुशीला कार्की को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “140 करोड़ भारतवासियों की ओर से मैं सुशीला जी को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि वह नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी। नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में उनका नेतृत्व महिला सशक्तीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है।”
प्रधानमंत्री ने हाल के दिनों में नेपाल में हुए घटनाक्रम का उल्लेख कर कहा कि अस्थिरता के माहौल के बावजूद वहां के नागरिकों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने विशेष रूप से नेपाल के युवाओं की सराहना की जो पिछले दिनों सड़कों पर सफाई और रंग-रोगन का कार्य कर रहे थे। मोदी ने कहा कि उनकी सकारात्मक सोच और कार्य न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि ये नेपाल के नवोदय का स्पष्ट संकेत भी हैं। मोदी ने नेपाल के उज्ज्वल भविष्य और वहां की जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में नेपाल में हिंसक घटनाक्रम और राजनीतिक अस्थिरता के चलते अंतरिम सरकार का गठन किया गया है।