नई दिल्ली। सोलर एनर्जी से चलने वाले एग्रीकल्चरल वॉटर पंप सिस्टम्स के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और कमीशनिंग (ईपीसी) सर्विस देने वाली कंपनी जीके एनर्जी के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 153 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 8 प्रतिशत प्रीमिय के साथ 165 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 12 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 171 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद लिवाली के सपोर्ट से इस शेयर की चाल में और तेजी आ गई। दोपहर 12 बजे तक का कारोबार होने के बाद जीके एनर्जी के शेयर 175.95 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

जीके एनर्जी का 464.26 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 से 23 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 93.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 193.01 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 128.56 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसी तरह रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 21.78 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व पोर्शन 5.59 गुना सब्सक्राइब हो सका था। इस आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के 2,61,43,790 नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 42,00,000 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे गए हैं। आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, पुराने कर्ज का बोझ कम करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2024-25 में जीके एनर्जी की कुल आय 1,099.18 करोड़ रुपये थी। इसी तरह कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस वित्त वर्ष में 133.21 करोड़ रुपये रहा, जबकि ईबीआईटीडीए (अर्निंग बिफोर इंट्रेस्ट, टैक्सेज, डिप्रेशिएशंस एंड एमॉर्टाइजेशन) 199.69 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024-25 के अंत में कंपनी पर कुल उधारी 217.79 करोड़ रुपये थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version