धनबाद, झारखंड – जिले के पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के आदेश पर 155 सब इंस्पेक्टर (SI) का तबादला किया गया है। सूची को जारी कर दिया गया है, जिससे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बदलाव देखने को मिलेगा।
यह निर्णय कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। जिन अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है, उन्हें जल्द ही नई जगहों पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।