पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिला में नवरात्रि के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के जागृति शाखा की ओर से शनिवार को रानी सती दादी मंदिर, अमलाटोला में भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिसमें शुरुआत में 101 कन्याओं के पूजन की योजना थी, परंतु श्रद्धालुओं के उत्साह और सहभागिता के कारण कुल 151 कन्याओं का पूजन किया गया।

पूजन के बाद कन्याओं को प्रसाद और विभिन्न उपहार प्रदान किए गए। मंच की इस पहल की सभी ने सराहना की। यह आयोजन चाईबासा जागृति शाखा की पहली ऐसी पहल थी, जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्षा चंदा अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि सावन में बाल कांवड़ यात्रा के बाद नवरात्रि में यह आयोजन समाज में संस्कृति और श्रद्धा का संदेश देता है। उनकी यह सोच समाज और संस्कृति को आगे बढ़ाने में प्रेरणादायी है।

इस अवसर पर सचिव रिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिल्पा फिरोजीवाला, उपाध्यक्ष लतिका अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका खुशबू जिंदल, सलाहकार सदस्य स्नेहलता अग्रवाल और गोविंद मोहता सहित जागृति शाखा की सभी सदस्य उपस्थित रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version