वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर सकते हैं। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि दोनों नेता भारत-अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार विवाद को सुलझाने की दिशा में सफल समझौते पर पहुंच सकते हैं।

ब्लूमबर्ग डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने 9 सितंबर को सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका अपने देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। मैं जल्द ही अपने अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी से बात करने को उत्सुक हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि हम एक सफल समाधान तक पहुंचेंगे।”

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब अमेरिका और यूरोपीय संघ, रूस से ऊर्जा खरीद को लेकर भारत और चीन पर टैरिफ बढ़ाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। एक बैठक के दौरान ट्रंप ने EU अधिकारियों से कहा कि यदि वे रूस पर दबाव बनाने के लिए भारत और चीन पर टैरिफ लगाते हैं, तो अमेरिका भी इसमें साथ देगा।

जानकार सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका इन देशों पर नए टैरिफ लागू करने की तैयारी में है, जिससे भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों में और जटिलता आ सकती है। अमेरिका पहले ही भारत से आयात होने वाले कुछ उत्पादों पर टैरिफ 50% तक बढ़ा चुका है, जिसकी वजह से नई दिल्ली में असंतोष है।

हालांकि भारत शुरुआत से ही ट्रंप प्रशासन के साथ व्यापार वार्ता का इच्छुक रहा है, लेकिन अमेरिकी आयात शुल्कों में बढ़ोतरी ने भारतीय नीति निर्माताओं को चौंका दिया है। अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर गैर-टैरिफ बाधाओं को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है।

अब देखना यह होगा कि मोदी और ट्रंप की आगामी बातचीत से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को कोई नई दिशा मिलती है या नहीं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version