रांची। इस वर्ष रातू रोड स्थित RR स्पोर्टिंग क्लब का दुर्गा पूजा पंडाल अपनी अनोखी थीम को लेकर चर्चा में है। इस बार पंडाल में हिंदू और ईसाई धर्म दोनों की झलक देखने को मिलेगी। पंडाल के शिखर पर ईसा मसीह की प्रतिमा स्थापित की गई है, वहीं भीतर माता मरियम और ईसा मसीह के जीवन प्रसंगों को खूबसूरती से दर्शाया गया है।

क्लब के अध्यक्ष विक्की यादव का कहना है कि “इस बार हमने हिंदू और ईसाई संस्कृति को एक साथ जोड़ने का प्रयास किया है। समाज में अक्सर धर्म को लेकर मतभेद देखने को मिलते हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य धार्मिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश देना है। भारत की परंपरा ही सर्वधर्म समभाव और सांझी संस्कृति रही है, और इसी भावना को हम इस थीम के माध्यम से सामने लाना चाहते हैं।”
यह पंडाल न केवल कला का अद्भुत नमूना है बल्कि सामाजिक एकता और आपसी सद्भाव का प्रतीक भी बन गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version