बालूमाथ, झारखंड। जेजेएमपी (झारखंड जन-मुक्ति परिषद) नक्सली केदार यादव के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसके घर पर इश्तिहार चस्पा किया है। केदार यादव, पिता राघो यादव, ग्राम महुआटांड़ (थाना बारियातू) निवासी है और उस पर आर्म्स एक्ट सहित अनेक गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

पुलिस के अनुसार, केदार यादव लंबे समय से फरार चल रहा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। आखिरकार, बालूमाथ थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने न्यायालय के आदेशानुसार दो गवाहों की मौजूदगी में इश्तिहार चस्पा किया। नोटिस के तहत केदार यादव को एक महीने के भीतर पुलिस या न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर कानून के मुताबिक उसकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई में पु.अ.नि. अमित कुमार सहित बालूमाथ व बारियातू थाना पुलिस की टीम शामिल रही।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version