नई दिल्ली। कांग्रेस संसद राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली (उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे हैं। वह लखनऊ पहुंच चुके हैं। यहां से रायबरेली रवाना होंगे। वह अपने लोकसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सबसे पहले डेडौली क्षेत्र के बटोही रिसॉर्ट में हरचंदपुर विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर से पहले 11:45 बजे शांति ग्रैंड होटल में प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके मुद्दों और चिंताओं पर चर्चा करेंगे।
इसके बाद दोपहर 1:00 बजे वह गोराबाजार चौराहा, सदर विधानसभा में अशोक स्तंभ का अनावरण करेंगे। दोपहर 2:45 बजे वह अमर शहीद वीर पासी वन ग्राम में पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे। अंत में, 3:45 बजे राहुल गांधी ऊंचाहार के न्यू बटोही में ऊंचाहार विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।