बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ ने सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा कर लिया है। फिल्म ने शुरुआती दिनों में औसत प्रदर्शन किया, लेकिन वीकडेज में कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। अब फिल्म के सातवें दिन की कमाई सामने आ चुकी है, जो निराशाजनक रही।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बागी 4’ ने रिलीज के सातवें दिन मात्र ₹2.15 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹44.55 करोड़ हो चुका है। फिल्म को ए. हर्ष ने डायरेक्ट किया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ के साथ पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। वहीं संजय दत्त फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और सोनम बाजवा भी अहम किरदार में हैं।
फिल्म को वर्तमान में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘परम सुंदरी’ पहले से ही सिनेमाघरों में मौजूद हैं। साथ ही, 12 सितंबर को रिलीज हुईं ‘एक चतुर नार’ (दिव्या खोसला कुमार-नील नितिन मुकेश), ‘जुगनुमा’ (मनोज बाजपेयी) और ‘लव इन वियतनाम’ (अवनीत कौर) ने भी ‘बागी 4’ की कमाई पर असर डाला है।
अगर यही रफ्तार रही, तो आने वाले दिनों में ‘बागी 4’ का कलेक्शन और नीचे जा सकता है।