बरवाडीह। शनिवार को बरवाडीह थाना क्षेत्र के बरवाडीह-छिपादोहर मार्ग में उकामाड़ के पास एक सवारी वाहन और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सवारी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में मोटरसाइकिल सवार हिंदेहास निवासी विदेशी परहिया (उम्र 30 वर्ष) और चार वर्षीय बच्चा अरविंद परहिया गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. विवेकानंद, ड्रेसर राजेश चन्द्र उर्फ बबलू और एएनएम भावना कुमारी ने प्राथमिक उपचार किया। विदेशी परहिया के पैर में गंभीर फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही सवारी वाहन को जब्त कर लिया गया है।
आर्थिक स्थिति बेहद खराब, मदद की गुहार
घायल विदेशी परहिया की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है। परिवार ने “आजाद सिपाही” समाचार पत्र के माध्यम से स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि उन्हें बेहतर इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।