नई दिल्‍ली। भारत में ऐप्पल के आईफोन के दीवानों की कमी नहीं है। देशभर में आईफोन-17 सीरीज की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई है। ऐप्पल के लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन-17, आईफोन-17 प्रो, आईफोन-17 प्रो मैक्‍स और नए आईफोन एयर की लोगों में गजब डिमांड है।

आईफोन-17 खरीदने के लिए लोग बहुत बेताब दिख रहे हैं। आधी रात से ही नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के ऐप्पल स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें दिख रही है। ऐप्पल बीकेसी (मुंबई) और ऐप्पल साकेत (दिल्ली) में प्रवेश करने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। बेंगलुरु के ‘मॉल ऑफ एशिया’ में खुले ऐप्पल हेब्बल स्टोर में अच्छी-खासी भीड़ नवीनतम ऐप्पल डिवाइस खरीदने के लिए आई है। ग्राहक ऐप्पल-17 के साथ ही ऐप्पल वॉच और एयरपॉड्स भी खरीद रहे हैं।

ऐप्पल आईफोन-17 सीरीज की चाहत रखने वाले पैसे लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। आईफोन-17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू है, जबकि आईफोन एयर 1,19,900 रुपये में उपलब्ध है। प्रो मॉडल 1,34,900 रुपये और प्रो मैक्‍स 1,49,900 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इन सभी मॉडल्स में 256जीबी स्टोरेज बेस है। 48MP कैमरा, A19 चिप और ProMotion डिस्प्ले मुख्य फीचर्स हैं। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हुए थे, लेकिन आज सुबह 8 बजे से ऐप्‍पल स्टोर्स खुलते ही भीड़ उमड़ पड़ी। ऐप्पल स्टोर्स के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा पर भी बिक्री शुरू है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version