बरवाडीह-छिपादोहर क्षेत्र को रेलवे से बड़ी सौगात
बरवाडीह। क्षेत्र के यात्रियों के लिए लंबे इंतजार के बाद बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद काली चरण सिंह के प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है। अब संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस (18009/18010) का ठहराव बरवाडीह स्टेशन पर और पलामू एक्सप्रेस (13347/13348) का ठहराव छिपादोहर स्टेशन पर होगा। इससे लम्बी दूरी की यात्राओं में यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही बरवाडीह-मंगरा रेलवे सेक्शन के ग्राम मंगरा (पोल संख्या 262/33-34) के पास अंडरपास निर्माण की दिशा में भी पहल हुई है। रेल मंत्री ने अधिकारियों को स्थल निरीक्षण और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस निर्णय से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। सांसद काली चरण सिंह ने कहा कि यह सुविधायें क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी और अब इनके पूरा होने से बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। घोषणा के बाद भाजपा नेता एवं ग्रामीणों ने सांसद को धन्यवाद देते हुए बधाई दी।