पूर्वी सिंहभूम। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत राधे प्रसाद यादव का इलाज के दौरान सोमवार सुुुबह टाटा मुख्य अस्पताल में निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा एग्रिको स्थित आवास (L4-81, क्रॉस रोड नंबर-2) से दोपहर 2:00 बजे स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए प्रस्थान करेगी।

राधे प्रसाद यादव जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1995 और वर्ष 2000 में जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे। राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने शोक संदेश जारी करते हुए कहा कि “राधे प्रसाद यादव मेरे अभिभावक और राजनीतिक गुरु थे।

उन्होंने बताया कि वर्ष 1990 से 2005 तक उन्होंने यादव के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम में युवा राजनीति में यादगार भूमिका निभाई। जीवन के अंतिम समय तक वे राधे प्रसाद यादव से राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर विचार-विमर्श करते रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version