रांची। रांची के रातू थाना पुलिस ने रविवार देर शाम हुई हत्या मामले का खुलासा करते हुए शूटर सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में मुख्य आरोपित कुणाल कुमार, बबलू गोप, लालमोहन कुमार, शूटर इमरोज अंसारी, विजय महतो और श्री चंद्र प्रजापति शामिल है। साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

डीआईजी सह एसएसपी रांची चदंन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में हत्याकांड को अंजाम दिलाने में शामिल मुख्य साजिशकर्ता सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा करने के बाद रांची पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद हत्या के पीछे की वजह भी सामने आ जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 7 सितंबर की देर शाम रवि कुमार नामक व्यक्ति की रातू थाना अंतर्गत झखरा टांड गांव में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, एक दूसरा व्यक्ति राजबल्लभ उर्फ बलमा घायल हो गया था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया था की झखराटांड़ में रवि सहित कुछ लोग बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुचे और फायरिंग शुरू कर दी ,इस गोलीबारी में रवि की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version