-कार्मिकों का बढाया मनोबल
पूर्वी चंपारण। सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक संजय सिंघल (भा.पु.से) ने शुक्रवार को 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित आईसीपी, मैत्री ब्रिज एवं वाहिनी की सीमा चौकी पंटोका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने सीमा पर तैनात अधिकारियों एवं जवानों को सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने, सीमा पार से आने-जाने वाले नागरिकों की कड़ाई से पहचान सुनिश्चित करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बलकार्मिकों से बातचीत कर उनकी ड्यूटी से जुड़ी समस्याओं एवं व्यक्तिगत मुद्दों की जानकारी ली और उनके समाधान का भरोसा दिलाते हुए उन्हें पूरे मनोयोग एवं तत्परता के साथ राष्ट्र सेवा में लगे रहने की प्रेरणा दी।
इसके बाद महानिदेशक का आगमन वाहिनी मुख्यालय पर हुआ, जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर उन्होंने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर सीमान्त मुख्यालय पटना के महानिरीक्षक निशीत कुमार उज्जवल (भा.पु.से), 47वीं वाहिनी के कमांडेंट संजय पांडेय समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। महानिदेशक के इस दौरे से सीमा पर तैनात जवानों में उत्साह का संचार हुआ और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में बल की प्रतिबद्धता दोहराई गई।