शेयर बाजार में तेजी 📊 सेंसेक्स 81,000 के पार, निफ्टी भी हरे निशान में; टेक और फार्मा शेयर चमके

नई दिल्ली।
घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में बने रहे। ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों और सेक्टोरल खरीदारी के चलते निवेशकों का भरोसा मजबूत दिखा।

बीएसई सेंसेक्स ने आज 342.39 अंकों की बढ़त के साथ 81,129.69 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती एक घंटे में सूचकांक ने 81,162.07 का उच्च स्तर और 81,017.73 का निचला स्तर छुआ। सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 268.38 अंक चढ़कर 81,055.68 पर कारोबार कर रहा था।

एनएसई निफ्टी ने 90.95 अंकों की तेजी के साथ 24,864.10 पर ओपनिंग की और जल्द ही 24,879.05 का ऊपरी स्तर छू लिया। हालांकि बिकवाली के दबाव से यह 24,831.45 तक फिसला, लेकिन 76.15 अंक की बढ़त के साथ 24,849.30 पर कारोबार करता नजर आया।

टेक, फार्मा और फाइनेंशियल सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, टीसीएस, बजाज फिनसर्व और एसबीआई लाइफ के शेयरों में 1.84% तक की तेजी दर्ज की गई। वहीं, श्रीराम फाइनेंस, टाटा मोटर्स और टाइटन जैसे कुछ दिग्गज शेयरों में मामूली गिरावट देखी गई।

सुबह 10 बजे तक बीएसई पर 2,150 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 1,128 शेयर हरे निशान में और 1,022 शेयर लाल निशान में थे। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी और 13 में गिरावट थी, जबकि निफ्टी के 50 में से 31 शेयर बढ़त में और 19 गिरावट में थे।

पिछले कारोबारी दिन सोमवार को भी बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुआ था। आज की मजबूती से निवेशकों को बाजार में सुधार की उम्मीद और बढ़ी है।

Read More: ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेत, एशियाई बाजार में मिला-जुला रुख 

Share.
Exit mobile version