नई दिल्ली। गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में मिले-जुले रुझान के बीच उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक कमजोरी के साथ खुले, लेकिन कुछ ही समय बाद बाजार में खरीदारी का सपोर्ट मिलने से दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में लौट आए। हालांकि, मुनाफावसूली के चलते बिकवाली हावी होने लगी और बाजार फिर से दबाव में आ गया।
सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 28.16 अंक की मामूली बढ़त के साथ 81,453.31 अंक, जबकि निफ्टी 7.65 अंक की तेजी के साथ 24,980.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
दिग्गज शेयरों में मिला-जुला प्रदर्शन
दिग्गज कंपनियों के प्रदर्शन की बात करें तो एनटीपीसी, ओएनजीसी, एसबीआई, जियो फाइनेंशियल और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 0.59% से 1.15% तक की तेजी देखी गई। दूसरी ओर डॉक्टर रेड्डीज, एसबीआई लाइफ, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 0.45% से 1.58% तक की गिरावट दर्ज की गई।
शेयरों का गणित
अब तक के कारोबार में बीएसई पर कुल 1,836 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 1,298 शेयरों ने मुनाफा दर्ज किया और हरे निशान में रहे। वहीं, 538 शेयर नुकसान में रहे। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी और 9 में गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी के 50 में से 33 शेयर हरे निशान, जबकि 17 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
सेंसेक्स और निफ्टी का शुरुआती सफर
बीएसई सेंसेक्स ने आज के सत्र की शुरुआत 207.85 अंक की कमजोरी के साथ 81,217.30 अंक से की थी। लेकिन, बाजार खुलते ही लिवाली का समर्थन मिला और सूचकांक 81,583.88 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, मुनाफावसूली के चलते फिर दबाव बना और सूचकांक 10 बजे तक 81,453.31 अंक पर कारोबार करता रहा।
इसी तरह, एनएसई निफ्टी ने 27.60 अंक गिरकर 24,945.50 अंक से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 15 मिनट में यह 25,008.95 अंक तक उछला, लेकिन मुनाफावसूली के कारण इसमें भी थोड़ी गिरावट आई और 10 बजे तक यह 24,980.75 अंक पर कारोबार कर रहा था।
पिछले कारोबारी दिन की स्थिति
बुधवार को सेंसेक्स ने 323.83 अंक यानी 0.40% की तेजी के साथ 81,425.15 अंक, और निफ्टी ने 104.50 अंक यानी 0.42% की बढ़त के साथ 24,973.10 अंक पर सत्र समाप्त किया था।