पश्चिमी सिंहभूम/जमशेदपुर। जिले के सदर और झींकपानी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक बना हुआ है। मंगलवार की रात से एक बड़ा हाथियों का झुंड लगातार इन इलाकों में घूम रहा है। बुधवार सुबह सूर्याबासा गांव में करीब 15 से 16 हाथियों के एक दल को देखा गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।

ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों ने खेतों में लगी धान की फसल को पूरी तरह से रौंद दिया है। इसके साथ ही कुछ कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचाया गया है। स्थिति इतनी भयावह है कि कई परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर शरण लेने को मजबूर हैं।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वन अधिकारियों ने कहा कि हाथियों को आबादी क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि उन्हें फसल और संपत्ति के नुकसान की भरपाई जल्द की जाए।

जिला प्रशासन ने लोगों से रात में बाहर न निकलने, सतर्क रहने और वन विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। हाथी दल की गतिविधियों पर ड्रोन और निगरानी टीमों के माध्यम से लगातार नजर रखी जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version