भारत नौवीं बार बना चैंपियन : पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, नवरात्र में मनी दीपावली
-तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाये
-रिंकू सिंह ने लगाया विनिंग चौका
दुबई। भारतीय टीम ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन एशिया कप भी अपने नाम कर लिया है। भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। तिलक वर्मा की बेहतरीन पारी की बदौलत इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया और पाकिस्तान के हलक से जीत को खींच लिया। रविवार को 147 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर जीत हासिल की। रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलायी। तिलक वर्मा 69 रन बना कर नाबाद लौटे।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हार कर पहले बैटिंग करने वाली पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर आॅलआउट हो गयी। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिये। पाकिस्तान से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाये।
तिलक वर्मा (53 गेंद, 3 चौके और 4 छक्के, 69 रन नाबाद) और शिवम दुबे (22 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के, 33 रन) की जबरदस्त बैटिंग के दम पर भारत ने 2 गेंद रहते लक्ष्य फतह कर लिया। टूर्नामेंट में सिर्फ एक गेंद खेलने वाले रिंकू सिंह (4 नाबाद) ने चौके से मैच फिनिश किया। 18वें ओवर में हारिस रऊफ को 13 रन पड़े, तो मैच में रोमांच वापस आ गया। यही ओवर टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ। अब भारत को आखिरी के 2 ओवरों में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन फहीम अशरफ फिटनेस से जूझते दिखे और इसकी वजह से मैच को लगभग 7 मिनट के लिए रोकना पड़ा। 19वें ओवर में शिवम दुबे का विकेट गिरा और 7 रन बने। इस तरह से भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे, जिसे तिलक वर्मा ने पहली गेंद पर 2 रन, दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर स्कोर बराबर कर दिया।
मोदी ने दी बधाई
भारत की जीत पर पीएम मोदी ने पोस्ट कर लिखा : खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। हमेशा की तरह भारत फिर जीत गया। हमारे खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।