पश्चिमी सिंहभूम/जमशेदपुर। टेबो थाना पुलिस ने डोडा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों की पहचान जोहन पूर्ती और मार्टीन सोय के रूप में हुई है, जो सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के जोम्बरों गांव के रहने वाले हैं।

थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा ने बताया कि चाईबासा–खूंटी मुख्य सड़क पर टेबो थाना के सामने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बंदगांव की ओर से आ रही एक बाइक को रोका गया। तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से ₹1.5 लाख नकद, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, और एक बैग बरामद किया गया।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यह रकम डोडा खरीदने के लिए ली गई थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दोनों पूर्व में भी डोडा तस्करी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं।

इस बार उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध तस्करी के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

इस कार्रवाई से इलाके में डोडा तस्करों के नेटवर्क को लेकर पुलिस की सतर्कता बढ़ गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version