रामगढ़। रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में सीसीएल के सुरक्षाकर्मी और कोयला चुनने वाले लोगों के बीच एक बार फिर भिड़ंत हुई है। इस पथराव में दो सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए हैं। गुरुवार को कोयला चुनने गई कुछ महिलाएं और युवकों को सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा। उनसे कोयला छीना और इस दौरान कुछ लोगों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद कोयला चुनने वाले ग्रामीण भी उग्र हो गए। उन लोगों ने भी पथराव करना शुरू कर दिया।

इस पथराव में सीसीएल के सुरक्षा अधिकारी आशीष झा के सिर पर चोट लगी। इसके अलावा अन्य कर्मचारी को भी चोटे आई हैं। घायल सुरक्षा अधिकारी आशीष झा एवं उनके साथी का इलाज सीसीएल हॉस्पिटल रजरप्पा में कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा पुलिस मौके पर पहुंची। उन लोगों ने सीसीएल के सुरक्षा अधिकारियों को सुरक्षित कर ग्रामीणों को खदेड़ा। सीसीएल के सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा आवेदन देने के बाद पुलिस आगे कार्रवाई करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version