गुवाहाटी। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि `हमारे प्रिय नेता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मैं पूरे देश के साथ मां भारती को समर्पित उनके जीवन का उत्सव मनाता हूं। उनकी अथक सेवा, दूरदर्शिता और वैश्विक नेतृत्व ने भारत की छवि और आकांक्षाओं को बदल दिया है। गरीबों को सशक्त बनाने से लेकर हमारे युवाओं को नई उड़ान देने तक, उनका नेतृत्व आशा और प्रेरणा का प्रतीक है। मां कामाख्या आपको भारत की विकास यात्रा का नेतृत्व करने की शक्ति प्रदान करती रहें।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version