मुख्यमंत्री ने झारखंड पेसा नियमावली को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड पेसा नियमावली को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित इस बैठक में उन्होंने राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों में पारंपरिक एवं स्थानीय स्वशासन व्यवस्था के तहत ग्राम सभाओं को प्रदत की जाने वाली शक्तियों, अधिकारों और कार्यों से संबंधित पेसा नियमावली के विभिन्न उपबंधों पर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेसा कानून के तहत किये गये उपबंधों का क्रियान्वयन इस तरह हो, जिससे राज्य के अनुसूचित क्षेत्र में स्थानीय स्वशासन की परंपरा को मजबूती मिलने के साथ जनजातीय समुदायों का आर्थिक-सामाजिक उत्थान और सशक्तिकरण हो सके। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, प्रधान सचिव एमआर मीणा, विधि विभाग के प्रधान सचिव नीरज कुमार श्रीवास्तव, सचिव प्रशांत कुमार, अमिताभ कौशल, कृपानंद झा, के श्रीनिवासन, मनोज कुमार, चंद्रशेखर, अरवा राजकमल और सचिव मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पेसा कानून के उपबंधों का उपयोग जनहित में करें: हेमंत सोरेन
Previous Articleप्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी डॉ सिरिवेला प्रसाद 16 सितंबर से तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर
Next Article गड़बड़ी मिली तो एसआइआर रद्द करेंगे : सुप्रीम कोर्ट
Related Posts
Add A Comment