श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और कुलगाम जिले में आज सुरक्षाबलों ने एक पुलिसकर्मी सहित छह संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहां बटमालू थानाक्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पांच संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक पुलिसकर्मी है जो कुपवाड़ा के करनाह इलाके का है। एक अन्य अभियान में कुलगाम के वामपोरा में पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। वैसे पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तारियों की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है।