रांची: दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची की मेजबानी में जोन-4 इंटर डीपीएस बास्केटबॉल टूर्नामेंट गर्ल्स ओपन का उद्घाटन मैच डीपीएस रांची ने आसानी से जीता। स्कूल ग्राउंड में खेले गये मैच में रांची ने डीपीएस नाजीरा (असम) को 30-12 से पराजित किया। अन्य मैच में डीपीएस बोकारो ने डीपीएस दक्षिण कोलकाता को 23-04 से, डीपीएस मेगा सीटी बंगाल ने डीपीएस कलिंगा ओडिशा को 23-04 से और डीपीएस रूबी पार्क बंगाल ने डीपीएस भिलाई छत्तीसगढ़ को 10-2 से हरा कर पूरे अंक हासिल किये।
डीसी-एसएसपी ने किया उद्घाटन
इससे पहले रांची के डीसी मनोज कुमार एवं एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट की शुरुआत डीपीएस सोसाइटी के झंडे का झंडोतोलन एवं मार्च पास्ट से एवं स्वागत गान के साथ हुआ। प्राइमरी विंग के छात्रों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया एवं विभिन्न योग आसन के द्वारा पिरामिड का निर्माण करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विकास में खेल की भूमिका अहम : उपायुक्त
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशेष कर बालिकाओं को खेल का अवसर देकर उनके आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने की अत्यन्त आवश्यकता है।
खेल को खेल भाव से खेलें : एसएसपी
विशिष्ट अतिथि एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलायी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल को खेल भाव से खेलें और हार-जीत के प्रति समभाव न रखें।
खेल जीवन का अभिन्न अंग : प्राचार्य
विद्यालय के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताया। उन्होंने कहा कि खेल द्वारा बच्चों का मानसिक, शारीरिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास होता है, इसलिए शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी समान महत्व देने की आवश्यकता है।
300 खिलाड़ी दिखा रहे हैं दम
दिल्ली पब्लिक स्कूल पूर्वी जोन के 12 विद्यालयों के लगभग 300 खिलाड़ी टूर्नामेंट में दम दिखा रहे हैं।