इटावा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा है कि राज्य विधानसभा चुनाव 2017 में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर अराजक तत्व या तो जेल के अंदर होंगे या राज्य के बाहर। श्री शाह ने आज यहां महारैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 1991 में कल्याण सिंह की अगुआई में जब भाजपा की सरकार बनी थी, उस समय अराजकतत्व या तो जेल के भीतर थे या फिर बिल में घुस गए थे । उन्होंने कहा कि इस समय भी बिल्कुल ऐसी ही सरकार की जरुरत है इसलिए 2017 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में हर हाल में भाजपा की सरकार बनवाये क्योंकि मौजूदा अखिलेश सरकार में अराजकता का बोलबाला है।
श्री शाह ने दो अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए सैनिक नितिन यादव को भी याद करते हुए कहा कि आज सारा देश नितिन की शहादत को याद कर रहा है लेकिन यह बात काम ही लोगों को पता है कि नितिन की सहादत ने एक बड़ा सन्देश सारे देश को दिया है। उन्होंने “सर्जिकल स्ट्राइक” के लिए देश की सेना की जितनी भी तारीफ की जाये कम है।
उन्होंने कहा कि जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(यूपीए) की सरकार सपा-बसपा के सहयोग से चल रही थी उस समय देश की सीमाओं के क्या हाल थे यह सभी को बखूबी पता होगा लेकिन आज बाहरी किसी देश की हिम्मत नहीं कि भारत के सीमा को छू सके। सेना की व्यापक चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की है कि दीपावली पर एक दिया शहीदों के नाम से भी जलाये ।
श्री शाह ने राज्य में चाचा और भतीजा में तकरार का कारण घोटालों के कमीशन का बंटवारा बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर पाई पाई का हिसाब लिया जायेगा । प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सपा ने “लॉ एण्ड आर्डर” का मतलब बदलकर “लो और आर्डर” कर दिया । उन्होंने मथुरा के जवाहर बाग़ कांड की चर्चा करते हुए कहा कि सपा और बसपा की शह न हो तो रामबृक्ष यादव की जमीन कब्जा करने की कभी हिम्मत नहीं पडती। भाजपा की सरकार बनने पर 24 घंटे में कब्ज़ा करने वाले लोग छोड़कर भाग जाएंगे । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को न तो भतीजा अखिलेश और न बुआ मायावती ठीक कर सकती है । दोनों की सरकारों मे माफिया पनपते है लेकिन इनके खात्मे के लिए किसी ने भी कुछ नही किया ।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए श्री शाह ने कहा कि राहुल ने आगरा में बयान दिया कि किसानों के लिए आलू की फैक्ट्री लगवाएंगे। उन्हें शायद नहीं मालूम की आलू फैक्ट्री में नहीं बल्कि जमीन में पैदा होता है। श्री शाह ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव 2017 में धांधली रोकने के लिए चुनाव आयोग से सेंट्रल फ़ोर्स की तैनाती तो करवाई ही जायेगी साथ युवाओ से भी अपील है कि बूथ लूटने वालों के खिलाफ खुल कर सामने आये ताकि आपके वोट की लूट ना हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा में अराजकतत्वों की कोई जगह नहीं है क्योंकि यह देशभक्तों की पार्टी है। केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार को स्थापित करने का श्रेय राज्य की जनता को है।