गया: बिहार के बहुचर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव ने आज स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। सर्वोच्च न्यायालय से कल जमानत रद्द होने के बाद रॉकी यादव ने आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया । इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत मे लेते हुये केन्द्रीय कारा भेज दिया गया ।
गया पुलिस ने सुबह उसे पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने की कोशिश की मगर गिरफ्तारी वारंट नहीं होने के कारण रॉकी और उसके साथ के लोगों ने इसका विरोध किया तो पुलिस उसके पीछे पीछे गया पहुंची। रॉकी ने करीब ग्यारह बजे गया पहुंचकर सरेंडर किया। उसकी ओर से शुक्रवार को ही अदालत में सरेंडर करने की सूचना दे दी गयी थी।