नयी दिल्ली: विदेशों में कमजोरी के रूख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 30,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया हालांकि शादी विवाह के मौसम और त्यौहारों की मांग से यह हानि कुछ सीमित रही।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते चांदी 200 रुपये नीचे खिसक कर 43,000 रुपये के स्तर से नीचे 42,800 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में सोने में गिरावट का रख रहा जहां डॉलर की मजबूती के कारण सोने की कीमत प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व वर्ष के अंत तक ब्याज दरों में वृद्धि कर सकता है जिससे वैकल्पिक निवेश के बतौर बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई और सोने पर दवाब बढ़ गया।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,265 डॉलर प्रति औंस रह गये। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 105-105 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,415 रुपये और 30,265 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। शनिवार के कारोबार में इस बहुमूल्य धातु की कीमत में 120 रुपये की तेजी आई थी।
हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी के भाव 24,400 रुपये प्रति 8 ग्राम पर अपरिवर्तित बंद हुए। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 42,800 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 355 रुपये की गिरावट के साथ 42,145 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।