वाशिंगटन:  ब्राजील की विमान विनिर्माता एम्ब्रेयर ने भारतीय वायुसेना :आईएएफ: को तीन विमानों की आपूर्ति का 20.8 करोड़ डालर का ठेका हासिल करने के लिए एक मुखौटा कंपनी को 57.6 लाख डालर की रिश्वत दी थी। अमेरिकी न्यायिक विभाग ने आज यह जानकारी दी।

यह खुलासा ऐसे समय हुआ है जबकि अमेरिकी न्यायिक विभाग के अनुसार एम्ब्रेयर ने एक समझौता किया है जिसके तहत उसने भ्रष्टाचार के आरोपांे से मुक्त होने के लिए 20.5 करोड़ डालर का भुगतान करने पर सहमत हुआ है। कंपनी पर भारत में आईएएफ सौदे के लिए एक एजेंट सहित दूसरे देशों में रिश्वत देने का आरोप है।

एम्ब्रेयर डोमिनिक गणराज्य, सउदी अरब तथा मोजाम्बिक में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में 10.7 करोड़ डालर का जुर्माना देगी।

प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग तथा ब्राजीली अधिकारियों के साथ एक समानान्तर निपटान के लिए कंपनी 9.8 करोड़ डालर का और भुगतान करेगी। एम्ब्रेयर को भारत में विमानों की बिक्री से 8.4 करोड़ डालर का मुनाफा हुआ था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version