अगर आप बिना पैसे खर्च किये हुए सुंदर दिखना चाहती हैं तो लेमन एंड सोडा का फेस मास्‍क बना सकती हैं। लेमन बेकिंग सोडा मास्‍क बनाने के लिये आपको सिर्फ नींबू का रस और बेकिंग सोडा चाहिये होगा।

1 चम्‍मच नींबू के रस में 2 छोटे चम्‍मच बेकिंग सोडा मिलाएं और चेहरे तथा गर्दन पर लगा कर रगड़े। इस पेस्‍ट से अपनी नाक और टी जोन को रगड़े या फिर आपके चेहरे पर जहां कहीं भी तेल ज्‍यादा रहता है, वहं इसे लगाएं। इसे लगाने से आपके चेहरे पर हल्‍की चुनचुनाहट होगी, जिसका मतलब है कि यह असर दिखा रहा है।

पर अगर इसे लगाने से चेहरे पर तेजी की जलन शुरु हो जाए, तो अपना चेहरा तुरंत ही धो लें और इसे दुबारा ट्राई ना करें।

इस मिश्रण को 15 मिनट से ज्‍यादा चेहरे पर ना रखें। चेहरे को ठंडे पानी से धोएं जिससे पोर्स बंद हो जाएं। फिर चेहरे पर मॉइस्‍चराइजर लगाएं और कुछ नहीं।

लेमन और बेकिंग सोडा मास्‍क को शहद के साथ लगाएं
इस मास्‍क को बनाने के लिये 1 चम्‍मच कच्‍ची शहद को बेकिंग सोडे और नींबू के रस के साथ मिक्‍स करें। इस मास्‍क से पोर्स में फंसे बैक्‍टीरिया निकलेंगे और चेहरे को नमी भी प्रदान होगी जिससे चेहरा स्‍मूथ हो जाएगा।

ब्‍लैकहेड्स के लिये लेमन सोडा मास्‍क
ब्‍लैकहेड्स वो गंदगी होती है, जो ऑइली और खुले पोर्स में फंसी होती है। लेमन और बेकिंग सोडा लगा कर चेहरे को स्‍क्रब करें। अपनी उंगली पर इस मास्‍क का थोड़ा सा हिस्‍सा लें और उससे नाक और उसके आस पास की जगहों को स्‍क्रब करें।

वाइटहेड्स के लिये लेमन सोडा मास्‍क
चेहरे पर वाइटहेड्स हटाने के लिये सबसे पहले चेहरे पर स्‍टीम लें, जिससे पोर्स खुल जाएं। उसके बाद इस मास्‍क को लगाएं और हल्‍के हाथों से रगड़े। अब आपको अपने पोर्स बंद करने के लिये चेहरे को ठंडे पानी से धोना होगा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version