त्योहारों का मौसम यानी खूब सारी शॉपिंग, नए कपड़े, नए ज्वेलरी और मन भर के सजने-संवरने के ढेर सारे मौके। फिर एक के बाद एक आने वाले ढेर सारे त्योहारों पर आप जरूर अपने लुक्स के साथ कुछ नए प्रयोग करने की चाहत में होंगे। अगर इस बार कुछ खास दिखने की चाहत है तो क्यों न आधुनिक और पारंपरिक पोशाकों का फ्यूजन ट्राई करें।

साडि़यों को दें मॉडर्न टच

साडि़यां हमेशा से ही पारंपरिक परिधानों में सबसे लोकप्रिय हैं और त्योहारों पर महिलाओं का पसंदीदा विकल्प भी। ऐसे में इस सीजन आप साडि़यों के साथ कुछ नए प्रयोग कर सकते हैं। साड़ी को मॉडर्न टच के साथ फैशनेबल और आरामदायक ड्रेसिंग के लिए आप जंपसूट साडि़यों को भी चुन सकते हैं। अनिकेत बताते हैं, ‘जंपसूट साडि़यां दिखने में जितनी स्मार्ट हैं, इन्हें पहनकर काम करना भी उतना ही आरामदायक है। इसमें पेटिकोट की जगह चूड़ीदार सलवार पहनी जाती है, जो साड़ी को स्मार्ट और आरामदायक बनाती है।’ हाफ साड़ी भी इन दिनों काफी चलन में है जो स्कर्ट जैसा लुक देती है। इसमें प्लेटेड लूंगी स्टाइल स्कर्ट की तरह साड़ी को स्टिच किया जाता है और पल्ले को ब्लाउज से जोड़कर सिला जाता है। किसी पार्टी या खास अवसर के लिए ड्रेप गाउन साड़ी भी बेहतरीन विकल्प है। इसमें साड़ी को पश्चिमी गाउन जैसा लुक दिया जाता है।

सीजन के खास रंग

इस फेस्टीव सीजन में हल्दी पीला, सैफरॉन ऑरेंज और गेल्डन जैसे शेड्स बहुत चलन में हैं। इनके अलावा स्टील ब्ल्यू, मस्टर्ड, कैमल और बर्गंडी जैसे शेड्स शाम के वक्त परफेक्ट लुक देंगे। बहुत ज्यादा प्रयोगों से बचना चाहते हैं तो ऑफ व्हाइट और क्रीम के साथ सुनहरे शेड का कांबिनेशन सबसे सुरक्षित और ग्रेसफुल विकल्प है।

चलन में है ग्राफिक इंब्रायड्री

आजकल ग्राफिक इंब्रायड्री वाले प्रिंट्स काफी चलन में है। इस तरह के टेक्सचर का पारंपरिक पहनावे में भी प्रयोग कर सकते हैं। इनमें सुनहरे व चमकीले रंगों का प्रयोग कर सकते हैं।

पुरुषों के लिए क्या है खास

अनिकेत के अनुसार, ‘पुरुषों के पहनावे को सिंपल रखकर भी बहुतेरे प्रयोग संभव हैं। खास तौर पर स्लीव्स के साथ प्रयोग हो सकते हैं। उनके लिए ब्रूच जैसे वाइब्रेंड शेड्स इस समय चलन में हैं। चाहें तो वाइब्रेंट शेड्स के ट्राउजर और चिकन कुर्ते का कांबिनेशन भी ट्राई कर सकते हैं।’

इन गलतियों से बचें

त्योहारों के अवसर पर तैयार होते वक्त हम अक्सर उत्साह में कुछ ऐसे गलतियां कर बैठते हैं जिससे हमारी ड्रेसिंग का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। जैसे बहुत हेवी लेयर्स वाली ड्रेसिंग से बचें। मतलब दुपट्टा, टूली, लहंगा, सबकुछ हेवी न हो। सोने और चांदी की ज्वेलरी मिक्स करके न पहनें। पोशाकों में बहुत अधिक गोटा या फिर वेलवेट स्लीव्स से बचें। त्योहारों में पोशाकों को बहुत अधिक भड़कीला होने दें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version