न्यूयार्क:  अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर आए लोगों की लंबी सूची में भारतीय अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल एवं निकी हेली और भारतीय मूल के एक पत्रकार शामिल हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दावेदारी की घोषणा के बाद से जिन लोगों, स्थानों एवं चीजों का अपमान किया है न्यूयार्क टाइम्स ने उनका संकलन किया है। इस संकलन में यह बात कही गई है।

समाचार पत्र ने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की दावेदारी की घोषणा के बाद से ट्विटर के माध्यम से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों, पत्रकारों, समाचार संगठनों, देशों, नील यंग के एक गीत और ओवल आफिस में एक पाठ मंच तक का अपमान किया है।’’ द टाइम्स ने उन 281 लोगों, स्थानों एवं चीजों की ‘‘संपूर्ण सूची’’ तैयार की है जिनका ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए खड़े होने की घोषणा करने के बाद से ट्विटर के जरिए अपमान किया है।

ट्रंप ने लुइसियाना के पूर्व गवर्नर जिंदल का अपमान करते हुए उन्हें ‘‘कमजोर उम्मीदवार’’ करार दिया था और कहा था कि उन्होंने ‘‘चुनाव में एक प्रतिशत से भी कम समर्थन प्राप्त किया, न्यू हैम्पशााय में पंजीकरण के लिए 1000 डॉलर खर्च किए और अगले दिन अपनी दावेदारी वापस ले ली। कितनी निर्थक सी बात है।’’ उन्होंने दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर निकी के बारे में कहा, ‘‘दक्षिण कैरोलिना के लोग निकी हेली को लेकर शर्मिंदा हैं।’’ट्रंप ने सीबीएस न्यूज में भारतीय मूल के पत्रकार सोपान देब का अपमान करते हुए उन्हें ‘‘बेईमान पत्रकारिता करने वाला’’, ‘‘झूठा’’ और ‘‘बेईमान’’ कहा था।

उन्हें कहा कि देब को ‘‘नौकरी से निकाल दिया जाना चाहिए।’’ देब को इस वर्ष मार्च में शिकागो में ट्रंप की चुनावी रैली को कवर करते समय शिकागो पुलिस ने हथकड़ी लगाई थी और उन्हें कुछ समय हिरासत में रखा था।ट्रंप ने हिलेरी की शीर्ष सहयोगी हुमा आबेदिन को ‘‘सुरक्षा को बड़ा खतरा’’ बताया था। हुमा के पिता भारत और मां पाकिस्तान की हैं। ट्रंप ने ओवल कार्यालय में पीठ मंच तक को नहीं बख्शा और कहा कि वह ‘‘अजीब लगता है’’ और ‘‘अच्छा नहीं है’’।

इसके अलावा ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, सऊदी शहजादे अलवलीद बिन तलाल और न्यूयार्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग का भी अपमान किया। उन्होंने न्यूयार्क टाइम्स, एपी, सीएनएन, फार्च्यून, वाशिंगटन पोस्ट और वाल स्ट्रीट जर्नल जैसे मीडिया संस्थानों से ले कर अमेरिकी वीजा प्रणाली, प्रशांत पारीय भागीदारी, ओबामाकेयर, ईरान परमाणु समझौते, चुनाव प्रक्रिया और बिल, हिलेरी एंड चेल्सी क्लिंटन फाउंडेशन का अपमान किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version