छह नामजद आरोपियों पर FIR, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू
पाकुड़ (झारखंड)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में पुरानी रंजिश का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार देर रात पत्थर व्यवसायी मगबूल शेख उर्फ शेखू (45 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

जानकारी के मुताबिक, मगबूल शेख रात में अपने घर के पास स्थित एक चाय दुकान पर चाय पीने गए थे और बारिश के कारण वहीं रुक गए। देर रात जब वह घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए छह अज्ञात/नामजद हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। एक हमलावर ने मगबूल शेख की पीठ में गोली मार दी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े।

गोली की आवाज़ सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। गंभीर रूप से घायल मगबूल शेख को तुरंत सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन उन्हें इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मृतक के पुत्र जमाल शेख ने गांव के ही दानारुल शेख, उसके पुत्र लालून शेख (जिसने कथित तौर पर गोली चलाई) और चार अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। जमाल शेख के अनुसार, वर्ष 2023 में दानारुल शेख से उनके पिता का विवाद हुआ था, और इसी पुरानी रंजिश में यह जघन्य वारदात की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। फिलहाल लखनपुर गांव में तनाव और सन्नाटा पसरा हुआ है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version