नई दिल्ली:  जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के हॉस्टल के एक कमरे से पूर्वोत्तर के एक छात्र का शव बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि मृत छात्र की पहचान जे आर फिलेमॉन के तौर पर की गई है। वह ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के कमरा नंबर 171 में मृत पाया गया। वह मणिपुर के सेनापति जिले का रहने वाला था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह पश्चिम एशिया विषय पर अपनी पीएचडी की पढ़ाई कर रहा था और वह पिछले तीन दिनों से नहीं दिखा था।

उन्होंने बताया, ‘जब कमरे से बदबू आनी शुरू हुई तो पास के कमरे के छात्र ने अन्य छात्रों और सुरक्षाकर्मियों को बुलाया और जबरन दरवाजे को खोला गया। उसे कमरे में मृत पाया गया।’ मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version