खेलों से जुड़े लोगों की सेहत बनाए रखने के लिए चकित्सा पद्धति की सहायता ली जाती है, उसे स्पोर्ट्स मेडिसिन कहते हैं। स्पोर्ट्स मेडिसिन के क्षेत्र में काम करने वाले डॉक्टर कोई आम डॉक्टर नहीं होते, बल्कि उन्हें काफी जिम्मेदारियां उठानी पड़ती हैं। मिसाल के तौर पर टैलेंट की तलाश, किसी के प्रदर्शन का आकलन कर उसे बढ़ाने में मदद करना, खेल के दौरान लगने वाली चोटों का इलाज करना आदि।

यह काम कई विशेषज्ञों जैसे फिजिशियन, एथलेटिक ट्रेनर, फिजियोलॉजिस्ट और फिजिकल एजुकेटर की जानकारी की मांग करता है। किसी खिलाड़ी की ट्रेनिंग कैसी हो, ताकि वह बिना चोट खाए अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन दे सके, यह तय करने में ये सभी विशेषज्ञ सहायक होते हैं। एक स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट या डॉक्टर भारतीय खेल प्राधिकरण, खेल संघों के साथ-साथ प्रायोजित टीमों में रोजगार की संभावनाएं खोज सकता है।

एक स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर बनने के लिए जरूरी है कि आप एक एमबीबीएस डिग्री होल्डर हों और उसके बाद आपने भारतीय चिकित्सा परिषद यानी एमसीआई की ओर से मान्यताप्राप्त स्पोर्ट्स मेडिसिन में दो वर्षों का स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया हो। यह डिप्लोमा एमसीआई की ओर से बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स, पटियाला अपने छात्रों को देता है। आप आगे की शिक्षा के लिए विदेश भी जा सकते हैं।

कौशल एवं योग्यताएं

जांचने और इलाज करने का बेहतर कौशल होना चाहिए।

आपके पास सभी खेलों व उनके दौरान खिलाडियों को लगने वाली आम चोटों की जानकारी होनी चाहिए।

बातचीत व बीच-बचाव करने का कौशल होना चाहिए।

वेतन

शुरुआती स्तर पर: प्रति माह लगभग 40 हजार रुपए।

कुछ अनुभव के बाद: प्रति माह 75 हजार से 1 लाख रुपए तक।

सीनियर स्तर पर: प्रतिमाह 2 लाख से 3 लाख रुपये तक। सार्वजनिक क्षेत्र में किसी स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर का वेतन केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना यानी सीजीएचएस के किसी डॉक्टर के समान होता है।

संस्थान एवं वेबसाइट्स

#अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली।

#नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स, पटियाला।

#क्वीन्स मेडिकल सेंटर, नाटिंघम।

#गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर।

#श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय, चेन्नई।

#पटना मेडिकल कॉलेज, बिहार।

#गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़।

#क्वीन मैरी कॉलेज, लंदन विश्वविद्यालय।

#पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़।

#संचेती इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड रिहेबिलिटेशन, पुणे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version