गुजरात के राजकोट में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कश्मीर को ज्यादा स्वायत्तता देने की बात कही थी। आगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो भारत को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
इस बयान के बाद बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने चिदंबरम के साथ ही राहुल-सोनिया सहित कांग्रेस को भी अपने निशाने पर ले लिया। बीजेपी की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का यह बयान देश के टुकड़े करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से शर्मनाक और दुखद है। वहीं अरुण जेटली ने कहा कि चिदंबरम का यह बयान भारत के राष्ट्रीय हित को ‘क्षति’ पहुंचाने वाला है।
मामले को तूल पकड़ता देख कांग्रेस पार्टी ने चिदंबरम के कश्मीर वाले बयान पर नाखुशी जाहिर करते हुए चुप रहने की नसीहत दी है। आपको बतादें कि सोमवार को हुई पार्टी मीटिंग के बाद चिंदबरम मीडिया से बचते नजर आए। यहां कि किसी से बात भी नहीं की और किसी के सवालों को जवाब भी नहीं दिया।
चिदंबरम के इस विवादित बयान के बाद बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि चिदंबरम के बयान से कोई हैरानी नहीं हुई है क्योंकि कांग्रेस के नेता जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे बयान का समर्थन किया था। बीजेपी का इशारा स्पष्ट रूप से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर था।
स्मृति ईरानी ने कहा कि पी. चिदंबरम देश को टुकड़ों में विभाजित करने की बात कर रहे हैं, चिदंबरम ऐसे लोगों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं जो हमारे सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल हैं। यहीं नहीं जिस सरदार पटेल ने भारत के एकता की बात उसी धरती से भारत के टुकड़े करने की बात हो रही है।
ये बेहद ही दुखद और शर्मनाक बात है। अरूण जेटली ने कहा कि चिदंबरम ने देश की भावना को आहत किया है। ऐसे में कांग्रेस उनके बयान को लेकर क्या प्रतिक्रिया देती है, इस बात को पार्टी तुरंत स्पष्ट करें।