चकेरी थानाक्षेत्र के हरजेन्दर नगर में बेटी के प्रेम संबंध के खिलाफ होने पर बेटी और उसके प्रेमी ने दिवाली के दिन मां को मौत की नींद सुला दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं मौके पर पुलिस बल के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और जांच की। शुक्रवार को पोस्टमार्टं रिपोर्ट अाने के बाद खुलासा हुअा कि महिला की मौत मुंह दबाकर की गई है।
हरजेन्दर नगर के अजीत नगर निवासी सरोजनी साहू (45) अपनी बेटी ज्योति (18) के साथ रहती थीं। सरोजनी के घर के नीचे ही परचून की दुकान थी। जिसके सहारे वह अपना और अपनी बेटी का पेट पालती थीं। सरोजनी के भाई मनोज साहू ने बताया कि उनकी भांजी ज्योति का प्रेम प्रसंग केडीए कॉलोनी के रहने वाले मोइन अली के साथ है। मनोज ने बताया कि मोइन अकसर सरोजनी की दुकान पर सिगरेट पीने आता है और कभी कभी सरोजनी के घर पर न होने पर ज्योति उसे घर भी बुलाती थी। मनोज ने बताया कि ज्योति के इस प्रेस प्रसंग से सरोजनी नाखुश थीं और ज्योति को डांटा भी था। जिसके चलते ज्योति ने अपने प्रेम के आगे अपनी मां को ही रास्ते से हटाने का फैसला किया और बीती बुधवार की देर रात करीब दो से तीन बजे ज्योति ने मोइन को घर पर बुलाया और दोनों ने मिलकर सरोजनी की हत्या कर दी। जिसके बाद दूसरे दिन गुरूवार की सुबह ज्योति ने अपने मामा मनोज को फोन पर जानकारी दी। मनोज आनन फानन अपनी बहन के घर पहुंचे और मामला संदिग्ध होने पर पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटी ज्योति को हिरासत में ले लिया और साथ ही फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई। मामले में इंस्पेक्टर चकेरी रवीन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि मृतका के भाई मनोज की तहरीर के आधार पर ज्योति और उसके प्रेमी मोइन के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए ज्योति को हिरासत में लेकर मोइन की तलाश शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक सरोजनी की हत्या मुंह दबाकर की गई है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए उठाया है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई बेटी की करतूत
मां बेटी जैसे रिश्ते का गला घोंटते हुए ज्याति ने अपने प्रेमी मोइन के साथ मिलकर जिस प्रकार से अपनी मां की हत्या की है, वह पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।सरोजनी साहू के सामने के घर में रहने वाले मंगल सिंह के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिसको पुलिस ने खंगालकर देखा तो उसमें देर रात दो से तीन बजे के बीच ज्योति छत पर खड़ी होकर फोन करती है और अपने प्रेमी मोइन को बुलाती है।जिसके कुछ देर बाद मोइन अपनी बाइक से आता है और बाइक खड़ी करके ज्योति के घर में चला जाता है। उसके बाद दोनों सरोजनी के शव को हाथों में लेकर बाहर की तरफ चारपाई पर रख देते हैं और मोइन वापस चला जाता है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर ही ज्योति को मामले की खुलासा कर ज्योति को हिरासत में लिया है।