चौपारण : दीपावली की रात जब लोग मां लक्ष्मी की पूजा और पटाखे छोड़ने में व्यस्त थे, हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड में एक मुखिया की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. प्रखंड के भगहर पंचायत के मुखिया लुपुंग मुंडा की हत्या की वजह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता बतायी जाती है.
हत्या के सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दो लोग पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये हैं. गिरफ्तार किये गये लोगों के नाम रोटे मुंडा, शनिक मुंडा और मंझिया मुंडा हैं.लुपुंग मुंडा की हत्या की सूचना पाकर जांच करने पहुंची पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो सभी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. इन्होंने बताया कि पहले इन लोगों ने लुपुंग के हाथ पांव-बांध दिये. बाद में रक्तचुवा जंगल में उसकी हत्या कर दी. उसकी गर्दन और चेहरे पर हथियार से वार करके उसकी हत्या की गयी.इस संबंध में लुपुंग की पत्नी नईपी देवी के आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया. हत्या की सूचना मिलने पर शुक्रवार को बरही डीएसपी मनीष कुमार, थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास पुलिस बल के साथ भगहर पहुंचे और मुखिया के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया.