चतरा : झारखंड के चतरा जिले में स्थित निलाजन नदी के पास मोटरसाइकिल और पिक-अप वैन में शुक्रवार को जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें पिक-अप वैन के परखच्चे उड़ गये. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पिक-अप की बॉडी के साथ-साथ उसके विंड ग्लास भी टूट गये. कार और पिक-अप की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल व्यक्ति की जेब से उसका ‘आधार’ कार्ड मिला है, जिसके आधार पर उसकी पहचान रविशंकर के रूप में हुई है. आधार कार्ड पर उसके पिता का नाम रामदेव प्रसाद अंकित है. पता में डीभा मोहल्ला, विद्या मंदिर हाई स्कूल के पास, थाना चतरा अंकित है.चतरा के डिभा मुहल्ला के निवासी रविशंकर को स्थानीय लोगों की मदद से चतरा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया.
चतरा में मोटरसाईकिल से टक्कर के बाद पिक-अप वैन के परखच्चे उड़ गये, देखें कैसे
Related Posts
Add A Comment