थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के चमरी रेलवे फाटक गेट नंबर 75 पर टूटी पटरी पर रातभर आधा दर्जन ट्रेनें दौड़ती रहीं। सुबह जब पेट्रोलिंग के दौरान कीमैन ने चेकिंग की तो ट्रैक में फैक्चर देखा और अधिकारियो को सूचना दी। सूचना के बाद अधिकारियो में हड़कंप मच गया और रेलवे अधिकारियों के साथ इंजीनियर एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को सही कराया। ट्रैक सही कराने के बाद 30 की रफ्तार से ट्रेनों को रवाना किया गया।
दिल्ली हापुड़ रेलवे फाटक गेट नंबर 75 पर ट्रैक का जायजा लेने के लिए पेट्रोलिंग किमैन ने ट्रैक में फैक्चर होने की सूचना दी। जिसके बाद अधिकारियो और कर्मचारियो में हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक चालू कराया गया। लोगों का कहना था कि यदि ट्रैक की ओर कोई ध्यान न देता तो हादसा बड़ा हो सकता था। वहीं स्टेशन अधीक्षक एमआर मीणा ने बताया कि सुबह 6 बजे ट्रैक में फैक्चर होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ट्रैक सही कराया गया है और गाड़ियों को 30 की स्पीड से निकाला गया।
दो घंटे का लिया गया ब्लाक
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ जगवीर सिंह का कहना है कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और दो घंटे का ब्लॉक लिया गया। जिसके बाद ट्रैक को सही कराया गया। ट्रेक सही करने के बाद 30 की स्पीड से गाड़ियों को गुजारा गया। अब ट्रैक पूरी तरह से सही है।