जम्मू। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रवीण तोगड़िया तीन नवम्बर से जम्मू की तीन दिन की यात्रा पर आएंगे। पार्टी सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि इस यात्रा के दौरान विहिप नेता ‘हिंदू हेल्पलाइन’ भी शुरू करेंगे। सूत्रों ने बताया कि यह हेल्पलाइन देश और दुनिया भर में जारी सेवा का अंग हाेगी।
‘हिंदू हेल्पलाइन’ दुनिया भर में चलाई जा रही है। यह विश्व भर के हिंदुओं के कल्याण के लिए विहिप की पहल है। सूत्रों ने बताया, ‘इस दौरान विहिप नेता जम्मू कश्मीर में जारी हालात के बारे में सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियाें से जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके साथ बैठकें करेंगे।’ इसके बाद पांच नवम्बर को वह दिल्ली लौट जाएंगे।