न्यूज़ डेस्क : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सोमवार को नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में 6 महीने से ज्यादा तत्कालीन नीतीश सरकार नहीं चलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू हमारी चिंता न करे क्योंकि जिन मामलों में जदयू फंसने वाली हैं या तो बीजेपी सरकार छोड़ देगी या फिर नीतीश कुमार को इस्तीफा देना पड़ेगा.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने जदयू कि तुलना लोजपा से कहते हुए कहा कि एनडीए में आकर नीतीश कुमार की स्थिति लोजपा के बराबर हो गई है. आगामी लोकसभा चुनाव में अगर 6 सीट भी बीजेपी दे देती है तो नीतीश कुमार को मान लेना चाहिए. जब उनसे जांच एजेंसियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भड़कते हुए कहा कि क्या जांच एजेंसी हमारे परिवार के लिए बनी है. जिन सवालों का वो जवाब दे चुके हैं उसी सवाल के लिए उन्हें बार बार बुलाया जा रहा है. और किसी को क्यों नहीं बुलाया जाता है.