दिल्ली में मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अब तक की सबसे बड़ी हाइवे निर्माण की योजना को मंजूरी मिल गई है। लगभग 83,000 किलोमीटर लंबे हाइवे निर्माण पर 7 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा और यह पूरा प्रोजेक्ट 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्राप्त खबरों के अनुसार, सरकार के इस प्लान पर काम कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि इस हाइवे डवेलपमेंट प्लान का मकसद अच्छी सड़कें बनाना और रसद लागत को कम करने के लिए गति में सुधार करना है। रिपोर्ट के मुताबिक, सड़कों की खराब हालत के चलते हमारे यहां एक ट्रक रोजाना 250-300 किलोमीटर का सफर तय करता है, जबकि विकसित देशों में वो 700-800 किलोमीटर का फासला तय कर लेता है। ऐसे में इस प्लान से सड़क मार्ग की हालत में बड़े सुधार की उम्मीद की जा रही है।