नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार में वित्त मंत्री का पद संभाल रहे अरुण जेटली देश की अर्थव्यवस्था पर बड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीडिया को संबोधित कर रहे हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए जेलटी ने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है, यहां बड़े बदलाव लंबे समय के लिए बेहद फायदेमंद।
वित्त मंत्री ने कहा कि पहली तिमाही के जीडीपी के नतीजों के बाद मैंने कहा था कि जो भी चुनौतियां देश की इकॉनोमी के सामने आएंगी हम उससे निपटने के लिए तैयार रहेंगे, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार में चर्चा हुई है। खुद प्रधानमंत्री मोदी भी इस चर्चा में शामिल हुए।
पिछले तीन वर्षों से देश की अर्थव्यस्था दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यस्था रही, बड़े बदलाव से कुछ समय तक असर दिखता है, देश की अर्थव्यवस्था का बुनियादी ढांचा काफी मजबूत है। तो वहीं खबर हैं कि सरकार की ओर से इस बैठक के दौरान जनता के लिए कुछ बड़े ऐलान भी किए जा सकते हैं।
बैठक के दौरान आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग ने प्रजेंनटेशन दिया जिसमें उन्होंने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। महंगाई में लगातार गिरावट आ रही है अभी विकास दर कम है लेकिन आगे बढ़ेगी।
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ट्वीट कर कहा कि अगस्त और सितंबर के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वालों से लेट फाइन नही लिया जाएगा। जेटली ने कहा कि जिन लोगों ने लेट फाइन के साथ जीएसटी रिटर्न दाखिल कराया है, उनके पैसे सरकार वापस करेगी।