नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नेसकल घरेलू उत्‍पाद की वृद्धि दर पर सरकार की आलोचना के लिए विपक्ष को करार जवाबदेते हुए कहा है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में छह वर्ष में आठ बार वृद्धि दर पांच दशमलवसात प्रतिशत या इससे कम दर्ज हुई। नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि देश के सामने ऐसी भीस्थितियां आयीं जब आर्थिक वृद्धि दर एक तिमाही में गिरकर दशमलव दो प्रतिशत और एकदशमलव पांच प्रतिशत तक आ गयी थी।

पीएम मोदी बुधवार को दिल्ली में प्रद इंस्टीट्यूटऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI)के गोल्डन जुबली ईयर समारोह का उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. इसदौरान उन्होंने भारी संख्या में मौजूद कंपनी सेक्रेटरी (CS) को संबोधित करते हुए अरुण शौरी औरयशवंत सिन्हा पर भी बिना नाम लिए जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों कीनिराशा फैलाने की आदत होती है. निराशा फैलाने वालों की पहचान करना बेहद जरूरी है.ऐसे लोगों के लिए पीएम मोदी ने महाभारत के पात्र शल्य का जिक्र किया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version