झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड क्रशन मंडी के रूप में जाना जाता है. क्रशर मंडी में कई बार नियमों को ताक में रख कर अवैध उत्खनन किया जाता है. कोडरमा जिला प्रशासन ने इन दिनों प्रशासन ने अवैध उत्खनन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद डोमचांच अंचलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन और पत्थर व्यवसाईयों के बीच एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में खनन व्यवसायियों ने अंचल अधिकारी को नियम संगत पत्थर खदानों का संचालन और प्रदूषण न फैलाते हुए क्रशन इकाइयों के संचालन की बात कही गई.
वहीं पिछले कुछ दिनों से लगातार पत्थर व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई से पत्थर व्यवसाय में थोड़ी कमी आ गई है. बहरहाल पत्थर व्यवसायी संघ ने भी जिला प्रशासन के गाइडलाइंस के पालन करने की बात कह रहा है.
अंचलाधिकारी ने कहा कि इस लीज एरिया के बाहर पत्थर उत्खनन करते हुए पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वही पत्थर उद्योग संघ के सचिव सुनील रवानी ने कहा कि अब संघ ने सरकार के नियमों का पालन करते हुए ही पत्थर का उत्खनन का काम करेगी.