झराखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में गलत प्रश्न पूछे जाने के मामले में छात्रों के विरोध के बाद अब नगर विकास एवं परिवहन मंत्री ने भी सवाल खड़े करना शुरू कर दिया हैं. मंत्री सीपी सिंह ने छात्रों की मांग को जायज बताते हुए इस मामले की सरकार से पूरी जांच कराने की मांग की है.
रविवार को आयोजित इंटरस्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में गलत प्रश्न पूछे जाने के बाद आयोग विवादों में है. आयोग के अधिकारियों के तर्कों को छात्र खारिज कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जेएसएससी प्रश्न पत्र एजेंसी के माध्यम से बनवाता है ऐसे में उसकी कोई गलती नहीं है. वहीं नाराज छात्रों का कहना है कि गलत प्रश्न पूछे जाने की जांच करवाकर दोषियों को सजा होनी चाहिए.
इधर छात्रों की मांग को मंत्री सीपी सिंह का समर्थन मिलने से यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मंत्री सीपी सिंह ने जेएसएससी पर सवाल खड़ा करते हुए अपनी ही सरकार से छात्रों को लगातार हो रही परेशानी के लिए जेएसएससी में बैठे जिम्मेदार अधिकारी पर कारवाई करने की मांग की.
यह पहला मौका नहीं है जब जेएसएससी की कार्यशैली पर सवाल उठा है बल्कि अधिकारियों की मनमानी के चलते हाल के दिनों में अधिकांश परीक्षा के आयोजन में कई गड़बड़ियां सामने आई है जिसका खामियाजा रात-दिन मेहनत करने वाले छात्रों को उठाना पड़ता है.