सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखे बेचने पर प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद इसके यहां अवैध पटाखों की बिक्री जारी है। इसी क्रम में हरियाणा के गुरूग्राम में दो पटाखा विक्रेता युवकों को अरेस्ट किया है।

गुरूग्राम में भी अवैध पटाखों की बिक्री शुरू है। गुरूग्राम के सेक्टर-10 में सील की गई दो दुकानों से 39 कॉर्टन जब्त किए गए हैं। राजीव नगर से भी एक महिला को पटाखे ब्रिकी करते हुए पकड़ा गया है।

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में एक नंवबर तक सुप्रीम कोर्ट ने अवैध पटाखों की बिक्री पर रोक लगा रखी है। कोर्ट ने अपने जारी निर्देश में कहा है कि एक नवंबर के बाद पटाखा बैन करने से पर्यावरण पर कितना असर पड़ा है, इसको लेकर समीक्षा की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले के तहत आदेश जारी किया है कि 1 नवंबर 2017 तक दिल्ली-एनसीआर में पटाखे नहीं बेचे जाएं। यही कोर्ट ने यह भी कहा है कि एक नवंबर के बाद इन पटाखों को लेकर कोई बैन नहीं है। केवल अपने इस आदेश के तहत सुप्रीम कोर्ट केवल यह देखना चाहता है कि दिल्ली-एनसीआर में पटाखा बैन से कितना असर पड़ा है।

आपको बतादें कि पिछले साल दिल्ली परिक्षेत्र के अंदर पटाखों की सभी थोक और रिटल दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए थे। हालांकि 12 सितंबर 2017 के बाद ये सभी निलंबन आदेश वापस ले लिए गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version