नोएडा: चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में बीते दिन गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आरोपी पिता राजेश और मां नुपुर तलवार को जांच में खामियों का हवाला देते बरी कर दिया हैं। जिसके बाद से खबर थी कि आज शुक्रवार को तलवार दंपती को जेल से रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
तलवार दंपति की रिहाई को लेकर शुक्रवार को वकील ने बताया कि हाईकोर्ट से तलवार दंपति की रिहाई की आधिकारिक कॉपी नहीं मिली है, इसलिए आज उनकी रिहाई संभव नहीं है, वकील के अनुसार इस पूरे प्रक्रिया में थोड़ समय लग सकता है। बता दें कि हत्या के ममाले में तलवार दंपत्ति फिलहाल गाजियाबाद की डासना जेल में बंद हैं। जिनकी रिहाई को लेकर कहा जा रहा है कि ये सोमवार तर जेल से रिहा हो सकते हैं।
गौर हो कि कल शनिवार है और सिर्फ शनिवार ही नहीं ‘सेकंड सटरडे’ है, इस दिन कोर्ट बंद रहेगा और फिर रविवार की कोर्ट की छुट्टी होती है, इसलिए तलवार दंपत्ति को कोर्ट के आदेश के बाद भी अभी कुछ दिन जेल के अंदर ही बिताने होंगे।
जानकारी के अनुसार सबूतों के अभाव में तलवार दंपत्ति को बरी किया गया है। जस्टिस ए.के. मिश्रा ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आरुषि को मम्मी-पापा ने नहीं मारा। कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट भी इतनी कठोर सजा नहीं देता है। बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट ने तलवार दंपती को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि तलवार दंपती ने निचली अदालत से मिले उम्रकैद की सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील की थी। बता दें कि उम्रकैद की सजा देने वाले पूर्व जज श्यामलाल भी गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे थे।