धनबाद (झारखंड)।यहां के गोमो और तेतुलमारी स्टेशन के बीच गुरुवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी। ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि युवक अचानक झाड़ियों के बीच से निकला और सीधा चलती ट्रेन के आगे खड़ा हो गया। ट्रेन की जबदरस्त टक्कर लगते ही युवक के सीने में इंजन का हुक फंस गया और करीब 2 किलोमीटर दूर तक वो घिसटता चला गया। इस दौरान लोग मोबाइल से युवक का वीडियो बनाते रहे।ट्रैक पर लगी लोगों की भीड़…
-कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोकी और इसकी सूचना अपने सीनियर्स को दी। घटना के बाद ट्रैक पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। लोग अपने मोबाइल कैमरे से फोटो क्लिक करने और वीडियो बनाने में लग गए।
-युवक ने गुलाबी रंग की शर्ट और तौलिया पहन रखा था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।
-ट्रेन के ड्राइवर आरसी साहू ने बताया कि निचितपुर स्टेशन से गाड़ी थोड़ी ही दूरी चली थी कि इसी बीच युवक रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच आ गया।
-युवक ने गुलाबी रंग की शर्ट और तौलिया पहन रखा था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।
-ट्रेन के ड्राइवर आरसी साहू ने बताया कि निचितपुर स्टेशन से गाड़ी थोड़ी ही दूरी चली थी कि इसी बीच युवक रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच आ गया।
बचाने के लिए कई अावाज लगाई, पर युवक नहीं माना
-उसे बचाने के लिए ट्रेन के ड्राइवर ने कई बार आवाज लगाई और दूर भागने को कहा। पर वो नहीं माना। तेतुलमारी स्टेशन के समीप गाड़ी को रोका गया तो देखा कि उसका शव इंजन के हुक में लटका हुआ है।
-इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इस दौरान सवारी गाड़ी करीब दो घंटे तेतुलमारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर शव को निकाला गया।
-युवक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक ने गोमो-आसनसोल ईएमयू ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी। वहीं, सारे पैसेंजर्स को बरकाखाना गोमाे आसनसोल सवारी गाड़ी से गंतव्य की ओर भेजा गया।
-इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इस दौरान सवारी गाड़ी करीब दो घंटे तेतुलमारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर शव को निकाला गया।
-युवक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक ने गोमो-आसनसोल ईएमयू ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी। वहीं, सारे पैसेंजर्स को बरकाखाना गोमाे आसनसोल सवारी गाड़ी से गंतव्य की ओर भेजा गया।